Begin typing your search above and press return to search.
अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात कस्बा जहांगीरपुर से दो गांजा तस्करों को 5किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है

जेवर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात कस्बा जहांगीरपुर से दो गांजा तस्करों को 5किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात को गस्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा जहांगीरपुर के नगलिया मोड़ के समीप दो बाइक सवार लोगो को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनो को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने दिल्ली के इन्द्रपुरी के रहने वाले इनुस खां के पास एक थैले से1किलो 920 ग्राम अवैध गाजां व मंडी श्यामनगर दनकौर के रहने वाले गौरव खां के पिट्ठू बैंग से 2 किलो 935 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की पकड़े गए गांजे की कुल कीमत करीब 50,000 रूपये है ।
Next Story


