शराब की 104 पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दादरी कोतवाली पुलिस ने अरूणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई गई 104 शराब की पेटी पकड़ी है

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली पुलिस ने अरूणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई गई 104 शराब की पेटी पकड़ी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लुहारली गांव में एक मकान में छापा मारकर दो शराब तस्कारों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि झापेमारी के दौरान शराब तस्करों का एक साथी फरार होने में सफल हो गया। दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है।
दादरी कोतवाली पुलिस ने लुहारली गांव से दो शराब तस्करों को 104 शराब की पेटी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नरेन्द्र पुत्र विनोद के मकान में छापेमारी की तो एक गोदाम में छिपाकर रखी गई अरूणाचल प्रदेश की शराब की पेटियां बरामद हुई। मकान में रखी हुई शराब की पेटियां उत्तर प्रदेश में तस्करी कर लाई गई थी।
शराब तस्कर नरेन्द्र ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में शराब की अधिक मांग होने के कारण कार में छिपाकर लाई जाती है व महंगे दामों मे बेच दी जाती है। पुलिस की लुहारली गांव में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ओमवीर पुत्र छिद्वा को भी गिरफ्तार किया लेकिन एक अन्य शराब तस्कर रविन्द्र फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। दादरी प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक मकान में तस्कर कर लाई गई शराब बेची जाती है।
हमने छापेमारी की कार्रवाई कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया। फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


