कुशीनगर में दो तस्कर गिरफ्तार,तीस किलो गांजा बरामद
उत्तर प्रदेश की कुशीनगर जिला पुलिस ने आज खड्डा क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 किलो गांजा बरामद किया

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर जिला पुलिस ने आज खड्डा क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 किलो गांजा बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खड्डा पुलिस को सूचना मिली कि दो तस्कर वाराणसी से गोरखपुर होते हुए गांजा लेकर ट्रेन से खड्डा स्टेशन पर उतरने वाले हैं। सूचना पर खड्डा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से स्टेशन के निकट माडल शाप के पास झाडियों में छुपकर तस्करों के ट्रेन से उतरने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद दो लोग बोरा लेकर रेलवे लाइन पार करते हुए दिखाई दिये। इस पर पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया । बोरे की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 30.33 किलो गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए तस्कर बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के भितहां क्षेत्र के रुपईटाड़ निवासी अब्बास अंसारी और संजू उर्फ संजीव पटेल हैं। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


