दो तस्कर गिरफ्तार,180 पेटी शराब बरामद
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने कलान क्षेत्र से आज मिनी ट्रक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही 180 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने कलान क्षेत्र से आज मिनी ट्रक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही 180 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा की कलान पुलिस ने सूचना मिलने पर चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली,तो उसमें से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 180 पेटी बरामद की गई।
बरामद शराब की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई गई है। मौके से चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों ने बताया यह शराब हरियाणा से बिहार भेजी जा रही थी। शराब की तस्करी करने वाला एक बड़ा गिरोह सक्रिय है ।
ये लोग करोड़ों की शराब हरियाणा से दूसरे राज्यों में तस्करे करते हैं। पुलिस शराब की तस्करी करने वालों का पता लगा रही है। पकड़े गये दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया है।


