दो बहनों के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
चारामा ! थानाक्षेत्रान्र्तगत ग्राम तॉसी मे शादी समारोह से लौट रहे दो सगी बहनो के साथ रात के अंधेरे मे नशे की हालत मे दो युवको द्वारा बलात्कार करने का मामला थाने मे पहुॅचा जिसमे से एक युवती नाबालिक

चारामा ! थानाक्षेत्रान्र्तगत ग्राम तॉसी मे शादी समारोह से लौट रहे दो सगी बहनो के साथ रात के अंधेरे मे नशे की हालत मे दो युवको द्वारा बलात्कार करने का मामला थाने मे पहुॅचा जिसमे से एक युवती नाबालिक है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार केा ग्राम तॉसी के शीतला पारा मे शादी समारोह आयेाजित था जहॉ से दोनो बहने खाना खाकर अपने घर लगभग 08.30 बजे लौट रहे थे। वही शादी समारोह से शराब के नशे मे युवतियो का पीछा कर रहे ग्राम चिखली के संजय यादव पिता जगदीश यादव 24 वर्ष व अजय यादव पिता आसकरण यादव 27 वर्ष निवासी ग्राम चिखली ने युवतियो केा रास्ते मे अधेरे का फायदा उठाकर पास के एक आम के बगीचे मे खीचते हुए ले गये और बालिक युवती के साथ संजय ने एंव नाबालिक के साथ अजय ने दुष्कर्म किया और किसी केा बताने पर जाने से मारने की धमकी दी।लडकियो के चिल्लाने पर उसी समय कुछ गॉव वाले घटना स्थल पर दौडकर पहुॅचे लेकिन तब तक दोनो युवक फरार हो गये थे। तब दोनो युवतियो ने घटना की शिकायत परिजनो केा दी,जिसके बाद परिजनो ने ग्रामीणो की मदद से गुरूवार केा चारामा थाना पहुॅचकर दोनो युवको के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने युवतियो का बयान लेकर दोनो युवको केा गिरफतार कर दोनो के खिलाफ नाबालिक पास्केा एक्ट की धारा 341, 376, 506 के तहत कार्यवाही की है।पुलिस अन्य पहलुओ पर भी जाच कर रही है।


