ट्रेन से कटकर दो बहनों की मौत
बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन से कटकर दो बहनों की मौत हो गयी।

समस्तीपुर । बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन से कटकर दो बहनों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना के बगरस गांव निवासी श्याम बिहारी महतो की पुत्री मौसम कुमारी (23) और रंजना कुमारी (20 ) समस्तीपुर के दलसिंहसराय स्टेशन पर रांची-जयनगर एक्सप्रेस के चलती ट्रेन से उतर रही थी तभी दोनों बहनें पटरी के नीचें जा गिरी जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घायल दोनों बहनों को जिले के दलसिंहसराय स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी।मृतक दोनों बहनें समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना के सरदारगंज चौक स्थित आईटीआई कॉलेज की छात्रा थी।शवों को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


