रास्ता निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत 6 घायल
बुलंदशहर ककोड़ कोतवाली के गांव वैर में ब्लॉक द्वारा कराए जा रहे रास्ते निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और पथराव हुआ

सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर ककोड़ कोतवाली के गांव वैर में ब्लॉक द्वारा कराए जा रहे रास्ते निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और पथराव हुआ। मारपीट के दौरान फायरिंग होने की भी सूचना है। जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया गया है। पुलिस मामले को कहासुनी और मामूली मारपीट का बता रही है।
गांव निवासी दुश्यंत सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह ने दी तहरीर में बताया कि उनकी गली में रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके विरोध में दूसरे पक्ष के छह नामजद और अन्य परिजन हथियारों समेत लाठी डंडे लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें भूपेंद्र, राहुल, महेंद्र व प्रीति को चोटें आई। बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के अजीतसिंह वह सतीश सिंह को भी चोटें आई। जिसमें सतीश को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर कहासुनी के बाद मामूली मारपीट हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


