ओवर रेटिंग में देशी शराब व बीयर की दो दुकानें निलम्बित, विक्रेताओं को भेजा जेल
ओवर रेटिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर जिलाधिकारी बुलन्दशहर के आदेश के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी, बुलन्दशहर के निर्देशन में जनपद में ओवर रेटिंग के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनांक 12.12.2022 को नीरज राजौरिया आबकारी निरीक्षक क्षेत्र - 6 स्याना की संयुक्त टीम द्वारा देशी शराब दुकान सेरिया पर गोपनीय टेस्ट परचेज कराया गया।
टेस्ट परचेज में मिस इण्डिया ब्राण्ड का पौव्वा (धारिता 200 एम0एल0 एवं तीव्रता 36 प्रति० वी० / वी०) विक्रेता योगेन्द्र पुत्र अजब सिंह, निवासी-सोंझना झाया थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर द्वारा निर्धारित एम०आर०पी० रू0 65/- से रू005/- अधिक लेते हुए रू0 70/- में बिकी किया गया इसी प्रकार हरिशंकर शुक्ला आबकारी निरीक्षक क्षेत्र - 7 शिकारपुर की संयुक्त टीम द्वारा बीयर दुकान अहमदगढ़ पर गोपनीय टेस्ट परचेंज कराया गया।
टेस्ट परचेज में बी यंग ब्राण्ड बीयर की केन (500 एम0एल0 धारिता) तीब्रता 8 प्रतिशत वी० / वी० विक्रेता तेगबहादुर पुत्र श्री कुंवरपाल सिंह, निवासी-ग्राम मुकेरा, थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर द्वारा निर्धारित एम०आर०पी० रू0 120 /- से रू0 10 /- अधिक लेते हुए रू0 130/- में बिकी किया गया । मौके पर उपस्थित विक्रेताओं द्वारा जानबूझकर एम०आर०पी० पर अधिक मूल्य वसूलते हुए देशी शराब व बीयर की बिक्री की गयी।
विक्रेता के इस कृत्य के लिए उसे मौके से गिरफ्तार करते हुए थाना खानपुर में मु0अ0सं0-0384 / 2022 तथा थाना अहमदगढ़ में मु0अ0सं0-0299 / 2022 दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।
देशी मदिरा दुकान सेरिया के अनुज्ञापी श्री श्री सुनील कुमार पुत्र श्री दीवान सिंह, नि0-63 थौना, खानपुर, बुलन्दशहर व बीयर दुकान अहमदगढ़ की अनुज्ञापिनी श्रीमती मोनिका पत्नी श्री हुकम सिंह नि0-46 मुकेरा, थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर के अनुज्ञापनों को निलम्बित करते हुए अनुज्ञापियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार के कृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी बुलन्दशहर द्वारा एक मोबाइल नम्बर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अंकित मूल्य से अधिक बिक्री की शिकायत हो तो मोबाइल नम्बर - 9454466779 सूचना दें।
ओवर रेटिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।


