मोटर साइकिल भिड़ंत में दो गंभीर रूप से घायल
दाढ़ी छिरहा रोड पर स्थित ग्राम घोरघाट पुल के पहले अंधे मोड में दो मोटर साइकिल सवारों के बीच आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से दोनों मोटरसायकल में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं

बेमेतरा। दाढ़ी छिरहा रोड पर स्थित ग्राम घोरघाट पुल के पहले अंधे मोड में दो मोटर साइकिल सवारों के बीच आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से दोनों मोटरसायकल में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस को मिली जानकारी के बाद तत्काल टीआई अजय बैस दलबल सहित घटना स्थल पहुच कर निजी वाहन से घ्यालो को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा भिजवाए।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रायपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस संबंध में दाढ़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में ग्राम बिरसिघि निवासी कुंज बिहारी भोला निषाद कुंज निषाद सिया राम निषाद हरीपाल दो अलग अलग मोटरसाइकिल में सवार थे आमने सामने हुए इस भिड़ंत में वाहन में सभीसवारियों को गंभीर चोटें आई हैं पुलिस को सूचना मिलने पर तत्कालीन घायलों को इलाज हेतु भेजा गया दोनों मोटर सायकल चालक के शराब के नशे में धुत होकर अनियंत्रित वाहन चालन किये जाने पर ही घटना होने की जानकारी मिली हैं।


