भाजपा दो और सपा-बसपा के खाते में एक-एक सीट
गौतमबुद्ध नगर जिल में एक नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा शुक्रवार को खुल गया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिल में एक नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा शुक्रवार को खुल गया। जिन प्रत्याशियों की जीत हुई उनके समर्थकों ने मिठाई व माला पहनाकर स्वागत किया और जिसे हार मिली वह मायूस होकर अपने घर गया।
दादरी नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित फिर से अध्यक्ष बनीं, गीता पंडित को 18811 मत मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी अय्यूब मालिक को 16633 मत मिले। गीता पंडित ने बसपा प्रत्याशी को करीब 2178 मतों से हराया। सपा प्रत्याशी मनोज गोयल को 1770, कांग्रेस की पुष्पा भाटी को 3476 मत मिले। दनकौर नगर पंचायत से अजय भाटी (बसपा प्रत्याशी) ने राजवती देवी (सपा प्रत्याशी)को 413 वोटों से मात देते हुए जीत हासिल की, वहीं अजय भाटी, बसपा को 2413, राजवती देवी, सपा को 2000, सोनू वर्मा, भाजपा को 788 और हितेश कौशिक, कांग्रेस को 244 मत मिले। वहीं बिलासपुर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी साबिर कुरैशी ने निर्दलीय प्रत्याशी संजय भैया को 277 वोटों से पछाड़ते हुए जीत दर्ज की।
साबिर कुरैशी (विजयी) निर्दलीय को 1808 मत, संजय भैया, निर्दलीय को 1531, हरेंद्र शर्मा, बसपा को 1459 और साकिर खान, सपा को 341 मत, भाजपा के सुनील को सिर्फ- 88 मत मिले, जिनकी जमानत जब्त हो गई। नगर पंचायत जेवर सपा प्रत्यासी वीरबती को 5143 मतों से जीत दर्ज की, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी सत्यवती सिंह को 2195 मत मिले। रबूपुरा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी फर्राइम को 3346 मतो से हराया।
वीरेन्द्र प्रताप को 4759 मत व फर्राइम को 1413 मत मिले। जहांगीरपुर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश शर्मा ने जीत दर्ज की, उन्हों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याश् ाी सौदान सिंह को 464 मतों से हराया, जयप्रकाश शर्मा को 1878 मत और सौदान सिंह को 1414 मत मिले।
भाजपा विधायक तेजपाल नागर अपने वार्ड से पार्षद को नहीं जिता पाए
दादरी नगर पालिका के चुनाव में पार्षद पद पर वार्ड नंबर 15 की भाजपा पार्टी की प्रत्याशी बाला देवी को सपा के प्रत्याशी सुमित बैसोया ने 504 वोटों से हरा दिया। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 15 में गुर्जर कॅालोनी में भाजपा विधायक तेजपाल नागर रहते है। पार्षद पद की भाजपा प्रत्याशी बाला देवी को 615 वोट मिले तो सपा के प्रत्याशी सुमित बैसोया को 1117 वोट मिले है। भाजपा प्रत्याशी की हार पर दादरी में चर्चा का विषय बना रहा कि विधायक तेजपाल नागर खुद अपने ही वार्ड से भाजपा प्रत्याशी बाला देवी को जीत नहीं दिला सके।
विधायक तेजपाल नागर गुर्जर कॉलोनी में गली नंबर 1 में रहते है और उसी गली में सपा से प्रत्याशी सुमित बैसोया रहते है जबकि भाजपा से प्रत्याशी बाला देवी गली नंबर 5 में रहती है। बाला देवी की जीत तय करवाने के लिए विधायक तेजपाल नागर ने कई सभाएं की और घर-घर जाकर लोगों से से भाजपा पार्षद को जिताने की अपील की थी। वार्ड के लोगों ने भाजपा विधायक की अपील को खारिज कर दिया और सपा प्रत्याशी पर भरोसा किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच निकाय चुनाव की हुई मतगणना
दनकौर तथा बिलासपुर नगर पंचायत की मतगणना दनकौर स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज में हुई। प्रशासन द्वारा काफी सतर्कता बरतते हुए सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था एवं आम लोगों को मतगणना स्थल से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर रोक दिया गया, प्रत्याशियों,एजेंटों तथा प्रेस को भी बगैर पास (कार्ड)के मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होने के चलते पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया।
मतगणना के लिए दनकौर नगर पंचायत के पांच काउंटर तथा बिलासपुर के 4 काउंटर निर्धारित किए गए। सुबह करीब 8 बजे जब मतगणना शुरू हुई तो टेबल नं.-1 पर बगैर सील हुई मत पेटिका को देखकर प्रत्याशियों ने विरोध किया परंतु एसडीएम अंजनी कुमार द्वारा समझाने के बाद प्रत्याशी राजी हुए लेकिन 1 वोट को लेकर सपा तथा बसपा समर्थकों में विवाद हो गया।


