चांदी लूट में फरार दो बदमाश गिरफ्तार
यमुना एक्सप्रेस-वे से एक माह पहले लूटी गई 6 कुंतल चांदी मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार की दोपहर दबोच लिया

जेवर। यमुना एक्सप्रेस-वे से एक माह पहले लूटी गई 6 कुंतल चांदी मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार की दोपहर दबोच लिया।
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने 30 किलो चांदी, दो तमंचे, 4 कारतूस, एक बाइक बरामद की है। बदमाश बाइक से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए लूटी गई चांदी को बेचने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, पुलिस को शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर कुछ सामान लेकर यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर टोल की ओर आ रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंची, जहां पुलिस ने रबूपुरा पुलिस को फोन पर मामले की जानकारी दी व पुलिस ने घेराबंदी कर रबूपुरा सीमा के पास जेवर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस दोनों को जेवर कोतवाली लेकर पहुंची, जहां उनकी पहचान आरिफ व नदीम निवासी माता सुंदरी रोड़ दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से 30 किलों लूटी गई चांदी, दो तमंचे, 4 कारतूस व एक बाइक बरामद की है। जेवर कोतवाली इंचार्ज राम सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को आगरा से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए ब्लू डर्ट कंपनी का आयशर कैंटर 6 कुंतल 18 किलो चांदी लेकर दिल्ली जा रहा था। जहां जेवर हाइवे मसाला के पास कैंटर को नीली बत्ती लगी इनोवा कार सवार फर्जी अधिकारियों ने लूट लिया था। पुलिस ने सर्विलांस की टीम की मदद से 3 टीम बनाई ।
जिसके बाद पुलिस ने 9 अप्रैल को बदमाशों को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने 11 अप्रेल को यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए अलीगढ़ इनोवा कार से चांदी को बेचने जा रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने 518 चांदी के साथ गिरफ्तार कर लिया था।


