लखनऊ में दो लुटेरे तस्कर गिरफ्तार,एक करोड़ की स्मैक बरामद
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र से दो लुटेरे तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ की स्मैक और लाखों के जेवरात आदि बरामद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र से दो लुटेरे तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ की स्मैक और लाखों के जेवरात आदि बरामद किए गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार रात विकासनगर पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर दो तस्करों को संदीप उर्फ छोटू और दिनेश रावत को गिरफ्तार कर लिया।
उनके कब्जे एवं निशांदही पर एक किलो स्मैक,लूट के 16 हजार 750 की नदकी, मोबाइल फोन, लाखों की लूटी गई सोने की चेन ,एक तमंचा , कारतूस आदि बरामद किए गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें संदीप उर्फ छोटू के विरूद्ध लखनऊ के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 58 अभियोग पंजीकृत हैं ।
यह बदमाश जानकीपुरम पर पंजीकृत मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था जबकि दिनेश के विरूद्ध विभिन्न थानों में चोरी, लूट आदि के 19 अभियोग पंजीकृत हैं।
नैथानी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों ने विभिन्न लूट आदि की घटनाओं को करने के साथ मादक पदार्थ स्मैक(मारफीन)की तस्करी करना भी स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


