Begin typing your search above and press return to search.
छिंदवाड़ा में दो पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर चार हुयी
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो मरीजों के कोविड 19 का पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गयी

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो मरीजों के कोविड 19 का पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात आई जांच रिपोर्ट में दो मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इससे यहां इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। छिंडवाड़ा से 52 लोगों के सेम्पल जबलपुर भेजे गए थे, जहां से 12 लोगों की रिपोर्ट आयी, जिसमें दो पॉजिटिव पाए गए हैं। वे इससे पूर्व मिले कोरोना पॉजिटिव के रिश्तेदार है और इन्हीं के यहां यह कोरोना पॉजिटिव इंदौर से आकर रूका था।
इन दोनों संक्रमितो को विगत पंद्रह दिनों से क्वाराइंटन सेंटर सिंगोडी में रखा गया था। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में एक कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हो चुकी है।
Next Story


