प्रधानमंत्री के रास्ता भटकने के मामले में दो पुलिस कर्मी निलंबित
मजेंटा मेट्रो लाइन का शुभारंभ करने के बाद नोएडा के एमिटी जनसभा स्थल से लौटते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले का रास्ता भटक जाने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है

नोएडा। मजेंटा मेट्रो लाइन का शुभारंभ करने के बाद नोएडा के एमिटी जनसभा स्थल से लौटते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले का रास्ता भटक जाने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई थी। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
अभी जांच जारी है और अगर अन्य किसी की लापरवाही भी सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जनसभा से हेलीपैड तक काफिले को ले जाने का नेतृत्व कर रहे आईपीएस अधिकारी नितिन तिवारी की भी लापरवाही सामने आई है जिसकी शासन स्तर पर अभी जांच हो रही है। सस्पेंड किए गए दरोगा दिलीप सिंह और कॉन्स्टेबल जयपाल हैं। बता दें कि क्रिसमस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक मजेंटा मेट्रो लाइन का शुभारंभ करने आए थे। इस दौरान उन्होंने एमिटी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया था।
जनसभा के बाद दोपहर करीब 2:35 बजे उनका काफिला एक्सप्रेस-वे के रास्ते बॉटेनिकल गार्डन स्थल हेलिपैड जा रहा था। उसी दौरान उनका काफिला एक्सप्रेस-वे पर दो मिनट के लिए रास्ता भटक गया था।
एंटी डेमो वाहन के चालक ने की थी लापरवाही
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि पीएम के काफिला को एंटी डेमो वाहन एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड से बॉटेनिकल गार्डन की तरफ ले जा रहा था। उसे ही कॉन्स्टेबल जयपाल चला रहा था। मगर एंटी डेमो वाहन ने निर्धारित रास्ते से पहले आए कट से ही एक्सप्रेस-वे पर चढ़ गया। उस रोड पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से बंदोबस्त नहीं थे।
इसलिए वहां से कुछ वाहन चालकों से भी काफिले का आमना-सामना हुआ। इसका पता चलते ही तुरंत दूसरी तरफ से आ रहे वाहनों को रोका गया और प्रधानमंत्री के काफिले को उसी रूट से बॉटेनिकल गार्डन लाया गया था।
अभी और पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि अभी भी इस मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस काफिले के प्रभारी आईपीएस अधिकारी नितिन तिवारी को बनाया गया था। एक डीएसपी रैंक के अधिकारी की भी लापरवाही की जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में अन्य कुछ लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।


