जौनपुर में फर्जी रिपोर्ट लगाने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने फर्जी रिपोर्ट लगाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने फर्जी रिपोर्ट लगाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित कार्यक्रम को देखते पुलिस अधीक्षक मिश्र थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुजानगंज थाने में जांच के जन सुनवाई रजिस्टर में देख कि जनता की शिकायतो को कागजो पर ही निस्तारित कर दिया गया है।
इस मामले में श्री मिश्र ने जब शिकायतकर्ता से खुद फोन पर जानकारी की तो पता चला समस्या का हली नहीं हुआ है और कागजों में गलत रिपोर्ट लगाकर उसका निस्तारण करने की बात लिखी है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए मिश्र ने महिला कांस्टेबल सुमन यादव तथा जांच करने वाले सिपाही पवन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।


