ट्रक ने दो पुलिसकर्मियों को रौंदा,एक की मौत,दूसरा गंभीर
जिले के खरसिया थाना अंर्तगत आने वाले रायगढ़ चौक में देर रात बांस से लदे एक ट्रक ने रात्रि गश्त कर रहे दो पुलिस आरक्षकों को रौंद दिया

खरसिया। जिले के खरसिया थाना अंर्तगत आने वाले रायगढ़ चौक में देर रात बांस से लदे एक ट्रक ने रात्रि गश्त कर रहे दो पुलिस आरक्षकों को रौंद दिया। देर रात हुई इस घटना में एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल को ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने रात को ही ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक कौशल राठिया व योगेश सिदार खरसिया थाना में पदस्थ हैं। जहां कल रात रायगढ़ चौक पर पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान छाल की ओर से आ रही बांस लोड ट्रक क्रमांक सीजी 19 एच 2241 के चालक रामप्रसाद यादव ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए आरक्षकों के उपर चढ़ा दी। इससे मौके पर ही कौशल राठिया की मौत हो गई और उसका साथी पुलिसकर्मी योगेश सिदार गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुई इस घटना की जानकारी खरसिया पुलिस को जैसे ही लगी।
वे मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया। तब तक एसपी दीपक झा सहित पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक केनापारा लैलूंगा से भाटापारा जा रही थी।
ढिमरापुर में भी आरक्षक हुआ घायल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक राजेश खांडे अपनी मोटर सायकिल से रात करीब नौ बजे उर्दना पुलिस लाईन जा रहा था। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक सीजी 13 डब्ल्यू 8153 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया। इससे राजेश के पैर में गंभीर चोट पहुंची है। फिलहाल मामले में घायल आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
क्या कहते है पुलिस अधीक्षक
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बतायाा कि रात करीब एक बजे यह हादसा हुआ है। घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आरोपी को हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
किया गया सम्मान अंतिम संस्कार
कल रात खरसिया थाना में हुए दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट में हुए पुलिस आरक्षक की मृत्यु के पश्चात पुलिस विभाग सहित आरक्षक के गृहग्राम में मातम पसर गया। आज सुबह उनकी अंतिम यात्रा भीगी आंखों से जिला पुलिस अधीक्षक दीपक झा, उनके विभाग के साथियो सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।


