कोलंबिया में पुलिस थानों को लक्ष्य बनाकर किए गए बम विस्फोट में दो और पुलिसकर्मी की मौत
कोलंबिया के कैरेबियाई इलाके में पुलिस थानों को लक्ष्य बनाकर किए गए बम विस्फोट की दो घटनाओं में दो पुलिस अधिकारी मारे गये और सात अन्य घायल हो गये

बोगोटा। कोलंबिया के कैरेबियाई इलाके में पुलिस थानों को लक्ष्य बनाकर किए गए बम विस्फोट की दो घटनाओं में दो पुलिस अधिकारी मारे गये और सात अन्य घायल हो गये।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कल देर रात घटी। गौरतलब है कि एक दिन पहले एक थाना के बाहर इसी प्रकार किए गए बम विस्फोट में पांच अधिकारी मारे गये और 40 अन्य घायल हो गये थे।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि विस्फोट की सबसे पहली घटना ग्रामीण बोलीवर प्रांत में हुई जहां दो अधिकारी मारे गये तथा एक अन्य घायल हो गये जबकि इस घटना के चार घंटे बाद बाद सोलीदाद में दूसरा बम विस्फोट हुआ जिसमें पांच पुलिस अधिकारियों समेत छह लोगों की मौत हो गयी।
बोलिवार प्रांत के गवर्नर डुमेक तुर्बे ने ट्विटर पर लिखा कि हिंसा “घृणित और नीचतापूर्ण कार्रवाई” है।
Llegamos al lugar donde ocurrió el cobarde atentado donde perdieron la vida dos uniformados. Por ninguna razón retiraremos la fuerza pública, redoblaremos la seguridad con @COL_EJERCITO y @PoliciaColombia. Mañana haremos un consejo de seguridad en Santa Rosa del Sur. pic.twitter.com/OIUw1Gw4ys
— Dumek Turbay (@dumek_turbay) January 29, 2018
Lamentamos y repudiamos el atentado ocurrido esta madrugada en Santa Rosa del Sur que acabó con las vidas de los policías Manuel Galvis Contreras y Ferney Alexander Posada. Nuestra solidaridad con sus familiares y con la @PoliciaColombia. #NoNosVamosADejar
— Dumek Turbay (@dumek_turbay) January 28, 2018
राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंतोस ने मारे गये पुलिसकर्मियों के प्रति गहरा शोक और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा,“जबतक घटना के हमलावर पकड़े नहीं जाते तबतक उनकी सरकार चैन से नहीं बैठेगी। ” उन्होंने अस्पतालों में जाकर घायलों से हाल-चाल भी पूछा।
Visité a los héroes de @PoliciaBquilla heridos en atentado, toda mi admiración, respeto y gratitud para ellos. Queremos verlos recuperados muy pronto. ¡Ánimo! pic.twitter.com/4wyXa8PIVO
— Juan Manuel Santos (@JuanManSantos) January 28, 2018
En medio de esta tragedia, destaco la eficacia de nuestra fuerza pública y @FiscaliaCol, que ya capturó al presunto autor material del atentado. Mañana mismo será imputado. La investigación continúa para dar con los demás responsables.
— Juan Manuel Santos (@JuanManSantos) January 28, 2018
तटवर्ती शहर बरांक्विला में पुलिस थाना के बाहर शनिवार की सुबह में हुए विस्फोट की घटना के सिलसिले में पुलिस ने अबतक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को आशंका है कि अपराधी गिरोहों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के प्रतिशोध में बम विस्फोट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
कोलंबिया में कई अपराधी गिरोह सक्रिय हैं। बहुत से गिरोह नशीले पदार्थ कोकीन के उत्पादन और तस्करी में शामिल हैं, जो कि बड़े पैमाने पर अमेरिका और यूरोप भेजी जाती है। इसके अलावा जबरन वसूली और अन्य अपराधों में भी ये गिरोह शामिल हैं।


