नोएडा में भ्रष्टाचार के आरोप में थाना प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारी निलंबित
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार के आरोप में नोएडा थाना सेक्टर-58 के प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया

नोएडा । उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार के आरोप में नोएडा थाना सेक्टर-58 के प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इस मामले में थाना 58 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत थाना प्रभारी समेत 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते कई दिनों से नोएडा के थाना सेक्टर- 58 प्रभारी निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी। इस मामले में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देशानुसार आज दोनों पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सेक्टर 58 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 427, 342,504,506 और भ्रष्टाचारा निवारण अधिनियम 7/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि बीते दिनों नोएडा के एक उद्योगपति ने 18 लाख रुपए की वसूली को लेकर पुलिस महानिरिक्षक ओपी सिंह से शिकायत की थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीजीपी के आदेश पर थाना प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं 12 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही 12 अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के नाम की जानकारी सामने आएगी।


