प्रतापगढ़ सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में आज लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में आज लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोतवाली नगर में घाटम पुर गांव के समीप ट्रक ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी और वह अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर जा रही महिला की मौत हो गई जबकि मैजिक सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और चालक घायल हो गया ।
उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त मैजिक मालिक मिर्जापुर के अदलहाट के कौआ साध निवासी मनोज पटेल (26) तथा घाटमपुर प्रतापगढ़ निवासी शंकर लाल की पत्नी 38 वर्षीय राजपति देवी के रूप में की गई है ।
घायल मैजिक चालक सोनू को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


