बाजार से सामान खरीदने जा रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत
दनकौर कस्बा के मोहल्ला तुलसी नगर के रहने वाले दो लोगों की सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के नजदीक सड़क हादसे में मौत हो गई

दनकौर। दनकौर कस्बा के मोहल्ला तुलसी नगर के रहने वाले दो लोगों की सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के नजदीक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार में शोक व्याप्त है।
मृतक व्यक्ति शनिवार के दिन नींबू और मिर्च की लड़ी बनाकर दुकानों पर लटकाया करते थे। पुलिस द्वारा आरोपित कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कस्बा के मोहल्ला तुलसी नगर के रहने वाले ओमेंद्र (36) और छोटू (42) शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार होकर सिकन्द्राबाद के लिए जा रहे थे। जब उनकी बाइक सिकन्द्राबाद क्षेत्र के निजामपुर गांव के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रही अनियंत्रित कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी।

घटना में दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सिकन्द्राबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के समय चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो रहा था जिसे भागकर लोगों ने पकड़ लिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी मृतकों के स्वजनों को दी गई जिसके बाद सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति मजदूर हैं और शनिवार के दिन दुकानों पर नींबू मिर्ची लटकाते थे।
छोटू के एक बेटा और तीन बेटियां हैं जबकि ओमेंद्र के एक बेटा और दो बेटियां हैं। घटना के बाद से ही परिवार में शोक व्याप्त है।


