सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
दो लोगों की अलग-अलग दुघर्टनाओं में मौत हो गई। एक युवक की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे से दबने से मौत हुई, जबकि दूसरे की किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई
फरीदाबाद। दो लोगों की अलग-अलग दुघर्टनाओं में मौत हो गई। एक युवक की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे से दबने से मौत हुई, जबकि दूसरे की किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। एक मृतक शहर थाना पुलिस में लागंरी के रूप में कार्य करता था। विभिन्न थानों की पुलिस ने मामले दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिए हैं।
फतेहपुर बिल्लौच गांव में सोमवार को ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार फतेहपुर बिल्लौच गांव निवासी 30 वर्षीय हरिचंद सोमवार को ट्रैक्टर लेकर खेतों पर चारा लेने गया था। खेतों से चारा लेकर वह घर वापस लौटने लगा। तभी ट्रैक्टर के सामने एक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया और हरिचंद उसके नीचे दब गया।
गांव के लोगों ने उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है।
दूसरी ओर शहर थाना में पिछले काफी सालों से चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरि सिंह रावत लांगरी के रूप में कार्य करता था। मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सोहना ओवरब्रिज के पास हरि सिंह रावत को किसी वाहन ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस के अंतर्गत बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण ने मृतक को हरि सिंह रावत के रूप में पहचान करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी।
हरि सिंह रावत भाटिया कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने उसके बेटे रविंद्र के बयान पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम परिजनों को सौंप दिया है।


