अपने साथी की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शराब के नशे में अपने ही साथी को मारकर ठिकाने लगाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है

नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शराब के नशे में अपने ही साथी को मारकर ठिकाने लगाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने यहां स्थित उच्च न्यायालय से वापस लौटने के बाद रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया।
अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 25 अप्रैल को अल्मोड़ा के कलसीमा गांव निवासी गिरीश लाल यकायक लापता हो गया था। उसके भाई महेश लाल की ओर से दन्या पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी गयी। अगले दिन 26 अप्रैल को मौना-ल्वेशाल मार्ग पर गिरीश लाल का शव बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई के तहरीर पर सिमल्टी गांव के गिरीश, दयाकिशन व दाडमी उडियार गांव के हीरालाल व नारायण सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने गुरूवार रात को नामजद चार आरोपियों में से हीरालाल व दयाकिशन को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
दन्या के थाना प्रभारी संतोष देवरानी ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन पांचों लोग किसी पुराने मामले में नैनीताल हाईकोर्ट गये थे और वापसी में शराब के नशे में मृतक के साथ मारपीट की और हत्या कर जंगल में छुपा दिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।


