गौवंश के अवैध परिवहन में दो लोग गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में गौवंश के अवैध परिवहन के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में गौवंश के अवैध परिवहन के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने आज पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर खलटाका पुलिस चौकी ने खलघाट के समीप घेराबंदी कर एक ट्रक को रोका।
ट्रक में क्रूरता पूर्वक परिवहन किए जा रहे 50 गौवंश बरामद किए गए। साथ ही दो कैनों में 70 लीटर ओवरप्रूफ स्प्रिट भी पाया गया। इस दौरान ट्रक से कूदकर भागने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों यासीन खान मेवाती निवासी मंदसौर एवं मंजूर निहारकर निवासी मुल्तानपुरा जिला मंदसौर को मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इस गौवंश को राजस्थान के चित्तौड़ जिले के निंबाहेड़ा से महाराष्ट्र के मालेगांव स्थित वधशाला ले जा रहे थे। गौवंश को स्थानीय गौशाला में पालन पोषण सौंप दिया है।


