Top
Begin typing your search above and press return to search.

हाजीपीर में दो पाक सैनिक ढेर, पुंछ में पाक गोलाबारी में फंसे स्कूली बच्चे

भारतीय सेना ने एलओसी पर उस हाजीपीर दर्रे पर दो पाक सैनिकों को जवाबी कार्रवाई में ढेर कर दिया जो उड़ी और पुंछ को मिलाता

हाजीपीर में दो पाक सैनिक ढेर, पुंछ में पाक गोलाबारी में फंसे स्कूली बच्चे
X

--सुरेश एस डुग्गर--

जम्मू। भारतीय सेना ने एलओसी पर उस हाजीपीर दर्रे पर दो पाक सैनिकों को जवाबी कार्रवाई में ढेर कर दिया जो उड़ी और पुंछ को मिलाता है। इस घटना से बिफरी पाक सेना ने आज पुंछ के कई सेक्टरों में भीषण गोलाबारी की जिस कारण कई स्कूलों के बच्चे स्कूलों में ही कैद होकर रह गए थे।

10 और 11 सितम्बर की रात को हाजीपीर दर्रे में पाकिस्तान द्वारा बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन किए जाने के बाद भारतीय जवानों ने युद्धविराम के उल्लंघन का मुहंतोड़ जवाब देते हुए दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। पाक सेना ने एक सैनिक के मारे जाने की बात स्वीकार की है पर सेना द्वारा जारी वीडियो में पाक सेना दो जवानों के शव लेकर जाती दिख रही है। पाकिस्तान के द्वारा युद्धविराम की यह कोई पहली घटना नहीं है इस साल पाकिस्तान 1889 बार सीजफायर का उलंघन कर चुका है।

यह आंकड़ा 2018 में 1629 बार था जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन किया था। यह आंकड़ें दर्शाते है की सीजफायर का उल्लंघन कम होने के बजाए दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है। भारतीय सैनिकों द्वारा मारे गए अपने जवानों के शव लेने के लिए पाकिस्तानी सैनिक सफेद झंड़ा लहराते हुए आए थे और शव ले गए थे।

दो दिन पहले की इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भी आज एलओसी पर कई चौकियों और गांवों पर भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे। गोलाबारी और मोर्टार दागने की कार्रवाई सुबह 10 बजे के आसपास बालाकोट और मनकोट इलाके में शुरू हुई। भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही के बाद पाक सेना के कुद जवानों के हताहत होने का दावा किया जा रहा है पर आधिकारिक आंकड़ा नहीं मिला है। सेना कहती थी कि पाक सेना की कई चौकिओं को क्षति पहुंचाई गई है।

पुंछ जिले में एलओसी से लगे हुए गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान सैनिकों ने शनिवार को मोर्टार से गोले दागे और भारी गोलाबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बालाकोट और मानकोट क्षेत्र में सुबह दस बजे गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि अंतिम जानकारी मिलने तक दोनों ही तरफ से भारी गोलीबारी हो रही थी। पुंछ के जिला उपायुक्त राहुल यादव ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में इस ओर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और सीमा पर रहनेवाले लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it