Top
Begin typing your search above and press return to search.

 दो नये घोटालों से बैंकों की साख पर फिर उठे सवाल : रणदीप सिंह

कांग्रेस ने आज कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक तथा निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में 3600 करोड़ रुपए से अधिक के दो नये घोटाले सामने आए हैं

 दो नये घोटालों से बैंकों की साख पर फिर उठे सवाल : रणदीप सिंह
X

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक तथा निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में 3600 करोड़ रुपए से अधिक के दो नये घोटाले सामने आए हैं जिनसे बैंकों में जमा अपने पैसे को सुरक्षित समझने वाले आम आदमी के समक्ष असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में बैंक घोटालों के प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान दो नये बैंक घोटाले सामने आये हैं। इन घोटालों में सरकारी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 772 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है जबकि आईसीसआईसी बैंक में 2850 करोड़ रुपए का घाेटाला सामने आया है।

उन्होंने कहा कि बैंक घोटालों के प्रमुख आरोपी नीरज मोदी तथा विजय माल्या जैसे लोग बैँकों से लिया भारी ऋण लौटाने की बजाय विदेश भाग गये हैं। इन घोटालों ने लोगों के समक्ष बैंकों में जमा उनके पैसे को लेकर असुरक्षा का भाव पैदा कर दिया है। बैंकों पर लोगों का विश्वास इस तरह की घटनाओं से डगमगाने लगा है। सरकार बैंक घोटालों को रोकने में असमर्थ हो रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली एक के बाद एक सामने आ रहे बैंक घोटालों

के बीच लोगों को बैंको में जमा उनके पैसे की सुरक्षा को लेकर जनता को भरोसा दिलाने में असमर्थ हो रही है। उन्होंने कहा कि मोदी तथा जेटली को सामने आना चाहिए और बैंक घोटालों की वस्तुस्थिति सबके समक्ष रखकर देश को भरोसा दिलाना चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it