अजमेर जिले में दो नये कोरोना संक्रमित मिले
राजस्थान में अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में आज दो नये कोरोना पोजिटिव मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 505 हो गयी है।

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में आज दो नये कोरोना पोजिटिव मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 505 हो गयी है।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरवाड़ के गोपीनाथ मंदिर के पास रहने वाले महिला एवं पुरुष की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इन दो मरीजों के बाद कस्बे में अब तक कुल 10 मरीज निकलकर सामने आ चुके हैं। कल भी किले चौक का रहने वाला बारह वर्षीय बालक पोजिटिव आया था।
इसी तरह कल रात अजमेर शहर के पुष्कर रोड रामनगर नर्सिंगपुरा क्षेत्र से भी दो नये पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। ये मरीज मां बेटे के रूप में सामने आए है जो कि जैतारण से लौटे हैं। इनकी रिपोर्ट जोधपुर से अजमेर पहुंची है जिसमें इन्हें पोजिटिव बताया गया है। रात में ही क्षेत्रीय पार्षद ज्ञान सारस्वत की सजगता के बाद चिकित्सा महकमे ने मकान पर पहुंचकर मां बेटे को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भिजवाया। इस तरह अजमेर जिले में अब कुल 505 मरीज पोजिटिव आ चुके हैं।


