दो दर्जन जवानों के हत्यारे दो नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों नक्सली करीब दो दर्जन से ज्यादा जवानों की हत्या की वारदातों में शामिल रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर चिंतागुफा थाने से कल पुलिस का संयुक्त बल गश्त के लिए रवाना किया गया था। ग्राम टेकलपारा के पास जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर दो नक्सलियों माड़वी जोगा एवं सोड़ी हुंगा को दबोच लिया गया।
नक्सली माड़वी वर्ष 2017 में बुरकापाल के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की घटना में शामिल था। घटना में 25 जवान शहीद एवं सात घायल हुये थे। इसके अलावा पुलिस गश्त दलों पर गोलीबारी, आईईडी विस्फोट एवं पुलिस मुखबिरी के शक में कई आम नागरिकों की हत्या की घटनाओं में भी दोनों शामिल रहे हैं।


