पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार
दनकौर क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड़ पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी

दनकौर। दनकौर क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड़ पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। इस दौरान टीम ने पीछा करते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा व कारतूस बरामद की है।
पुलिस ने आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस टीम यमुना एक्सप्रेसवे के चपरगढ़ अंडरपास के नजदीक गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक कार वहां से होकर गुजर रही थी।
पुलिस ने चेकिंग के लिए कार चालक को इशारा किया। इस दौरान चालक ने तेज गति में अपनी कार को दौड़ा दिया। शक होने पर टीम ने उनका पीछा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी।
इस घटना में कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों बदमाशों को मौके से धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी हरीश त्यागी और प्रिंस मावी के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों को रविवार को जेल भेज दिया गया है।


