पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाले दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की सम्भल पुलिस ने डायल 100 पर वारदात की झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगजवार को जेल भेजा दिया

सम्भल। उत्तर प्रदेश की सम्भल पुलिस ने डायल 100 पर वारदात की झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगजवार को जेल भेजा दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डायल 100 डायल पर लूट,डकैती एवं मारपीट की झूठी सूचना देने के मामले काफी बढ़ते जा रहे थे। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंचती थी तो घटना झूठी निकलती । सूचना देने वाले का मोबाईल भी बंद मिलता ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक जून से 20 जून तक 100 डायल को मिली सूचनाओं का सर्वे कराया और इस दौरान 26 फर्जी सूचनाऐं मिलने की जानकारी हुई। तथा ऐसी सूचना देने वाले नौ व्यक्तियों का पता चला। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 100 डायल पर हयातनगर थाना क्षेत्र के तहत मऊ भूड गांव निवासी रहीस ने कुछ लोगों द्धारा बंधक बनाकर घर का सामन लूट लिये जाने की सूचना दी।
श्री पाण्डे ने बताया कि सूचना पर 100 डायल और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। जानकारी करने पर सूचना फर्जी निकली । इस पर पुलिस ने सूचना देने वाले युवक रहीस को थाने ले आई और मुकद्दमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इस तरह के मामले में पुलिस ने कोतवाली चन्दौसी इलाके में खुर्जा गेट के निवासी रोहताश को
फर्जी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।


