ओडिशा में बाघिन अंकिता के घर आये दो नन्हे मेहमान
ओडिशा में नंदनकानन प्राणि उद्यान में कल रात जब बाघिन अंकिता ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया तो वहां उसकी देखरेख में लगे कर्मचारी खुशी से झूम उठे

भुवनेश्वर। ओडिशा में नंदनकानन प्राणि उद्यान में कल रात जब बाघिन अंकिता ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया तो वहां उसकी देखरेख में लगे कर्मचारी खुशी से झूम उठे।
सामान्य रंग वाली अंकिता ने सामान्य रंग के ही शावकों को जन्म दिया है। इन शावकों का पिता हैदराबाद से लाया गया बाघ सैफ है।उसे गत वर्ष हैदराबाद प्राणि उद्यान से यहां लाया गया था।
प्राणि उद्यान के निदेशक जे दास ने बताया कि अंकिता की मां सारा भी सामान्य रंग की थी। अंकिता ने कल रात 10 बजकर 12 मिनट पर पहले शावक को जन्म दिया और उसके बाद उसने 10 बजकर 40 मिनट पर दूसरे शावक को जन्मा।
श्री दास ने बताया कि अंकिता और शावकों की गतिविधियों पर उसके बाड़े में लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। अंकिता अपने शावकों की देखभाल कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह संयोग ही है कि आज अंकिता का जन्म दिन भी है।छह साल पहले उसका जन्म हुआ था।
दो और शावकों के जन्म लेने के बाद नंदनकानन प्राणि उद्यान में बाघों की संख्या 26 हो गयी है। इनमें आठ सफेद बाघ हैं।इनमें तीन बाघ और पांच बाघिन हैं।सोलह सामान्य रंग के बाघ हैं।


