अवैध खनन को लेकर 2 गुटों में फायरिंग, 2 लोग घायल
राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के छपरा गांव में अवैध खनन को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए
अलवर। राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के छपरा गांव में अवैध खनन को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार फायरिंग में हरियाणा के तावडू निवासी आसमोहम्मद को गोली लगने पर यहां राजीव गांधी सामान्य चिकित्सलाय में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसको निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि छपरा गांव के पहाड़ में अवैध खनन के पत्थर भरने के लिए आसमोहम्मद और वसीम ट्रेक्टर लेकर गए थे तभी वहाँ मौजूद दूसरे पक्ष के लोगो ने पहाड़ पर खुद का कब्जा होने का हवाला देकर पत्थर भरने से मना किया और हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षो में पथराव हुआ। इसके बाद फकरु और उसके आधा दर्जन साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे आस मोहम्मद को सीने और बाए हाथ मे गोली लगी है जबकि वसीम के छर्रे लगे है।
सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा एक आरोपी को हिरासत में लिया है।


