Top
Begin typing your search above and press return to search.

क्रेडिट कार्ड बोनस प्वाइंट के नाम पर सवा लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

एनटीपीसी कर्मी से क्रेडिट कार्ड बोनस प्वाइंट के नाम पर सवा लाख रूपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है

क्रेडिट कार्ड बोनस प्वाइंट के नाम पर सवा लाख की ठगी, दो गिरफ्तार
X

कोरबा-दर्री। एनटीपीसी कर्मी से क्रेडिट कार्ड बोनस प्वाइंट के नाम पर सवा लाख रूपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें कोरबा लेकर पहुंची पुलिस ने कटघोरा न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी कॉलोनी में निवासरत कर्मचारी तंत्रिका प्रसाद राठौर के मोबाईल पर 3 मई को अज्ञात लोगों ने मोबाईल नंबर 7860852264 एवं 7290978339 से फोन करके क्रेडिट कार्ड बोनस प्वाइंट का प्रलोभन दिया। तंत्रिका प्रसाद उनके झांसे में आ गया और क्रेडिट कार्ड का 16 डिजिट का नंबर दे दिया।

इसके बाद अज्ञात लोगों ने तंत्रिका प्रसाद के मोबाईल में आए ओटीपी नंबर को भी होशियारी से प्राप्त कर उसके बैंक खाते से 1 लाख 25 हजार रूपए एक्सिस बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसकी जानकारी होने पर तंत्रिका प्रसाद ने 15 मई को दर्री पुलिस से शिकायत की।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 107 पर धारा 420 भादवि एवं धारा 66डी आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू की गई। साइबर सेल ने एसबीआई को सूचना भेजकर बैंक खाता को ब्लॉक कराते हुए प्रार्थी के एक लाख रूपए को आरोपियों के खाते में ट्रांसफर होने से रोक लिया।

इसके बाद आरोपी के एक्सिस बैंक अकाउंट की डिटेल प्राप्त की गई। उक्त बैंक खाता समस्तीपुर बिहार निवासी मो. अजरूद्दीन के नाम पर होना पाया गया। प्राप्त बैंक डिटेल में मो. अजरूद्दीन के द्वारा प्रार्थी के 25 हजार रूपए में से 2400 रूपए का ट्रांजेक्शन एम पैसा एप के माध्यम से दिल्ली निवासी सौरभ दुबे को करना पाया गया।

पुलिस को सौरभ दुबे का मोबाईल नंबर भी मिल गया। पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन में टैक्निकल डिटेल के आधार पर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।

सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपा केंवट, आरक्षक रवि कुमार चौबे, आरक्षक प्रशांत सिंह, क्राइम स्क्वायड से चक्रधर राठौर, महिला सेल से रेहाना फातिमा एवं दर्री के एएसआई विनोड खांडे तथा आरक्षक नरेश कंवर की टीम ने दिल्ली में लगभग 1 सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी दिल्ली निवासी कपिल मेरोठा एवं ऋ तुपाल को सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इनके पास से मोबाईल फोन, आईपेड व प्रार्थी के रूपयों से प्राप्त कमीशन की राशि जप्त की गई। आरोपियों को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर दर्री थाना लाया गया। मामले के फरार मुख्य आरोपी सौरभ दुबे व मो.अजरूद्दीन उर्फ अजहर की तलाश की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it