प्रयागराज में शस्त्र तस्कर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के गंगापार झूंसी पुलिस ने शनिवार को शस्त्र तस्कर गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल एवं अन्य सामान के अलावा 2200 रूपये नगदी बरामद की

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के गंगापार झूंसी पुलिस ने शनिवार को शस्त्र तस्कर गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल एवं अन्य सामान के अलावा 2200 रूपये नगदी बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झूंसी पुलिस एसटीएफ टीम के साथ क्षेत्र में सुबह गश्त लगा रही थी। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर झूंसी थाना क्षेत्र के रहिमापुर तिराहे के पास घेराबन्दी कर गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 9 एमएम की दो पिस्टल, एक मोबाइल, पैनकार्ड, और 2200 रूपये नकदी बरामद किया।
उन्होने बताया कि पूछताछ में उन्होने अपना जुर्म कबूलते हुए अपना नाम अजय प्रताप सिंह उर्फ अंजू और अजीत मिश्रा उर्फ नान बताया।
उन्होने बताया कि वे असलहों की तस्करी पिछले कई सालों से कर रहे हैं। वे इन असलहों को बिहार के जमालपुर मुंगेर से लाकर यहां ऊंचे दामों पर बेचकर लाभ कमाते हैं। वह ग्राहक को देने के लिए पिस्टल लेकर आ रहे थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।


