रांची के रिम्स में एएसआई से दो लाख रुपये की लूट
झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) से दो लाख रुपये लूट लिये

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) से दो लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रांची जिले के सिल्ली थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) सुरेश ठाकुर राजधानी के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने आये थे। श्री ठाकुर जब रिपोर्ट लेने के बाद वापस लौट रहे थे तभी रिम्स परिसर में ही पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनके हाथ रुपये भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।
एएसआई श्री ठाकुर का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रांची के कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपये की निकासी की थी। इसके बाद वह एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए रिम्स गये थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनसे रुपये छीन लिये।
इस सिलसिले में पुलिसकर्मी ने संबंधित थाना में एक आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।


