शाहजहांपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में मासूम सहित दो की मौत
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में आज अलग-अलग सड़क हादसों में मासूम सहित दो की मृत्यु हो गयी

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में आज अलग-अलग सड़क हादसों में मासूम सहित दो की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि निगोही क्षेत्र के ग्राम भटिउरा निवासी दिनेश, पत्नी एवं अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ मोटरसाइकिल से जलालाबाद के ग्राम फतियापुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। गांव से पहले कुछ दूरी पर ही ट्रेक्टर ट्राली को ओवर टेक करते समय बच्चे का सिर ट्राली से लग गया और बच्चा नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
दूसरा हदसा कलान क्षेत्र के ग्राम बराकला निवासी दिनेश (35) आज बाइक द्वारा किसी काम से जलालाबाद आ रहे थे तभी कोला पुल पर सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार मैजिक ने उनको टक्कर मार दी जिससे उनका सिर मैजिक के नीचे आ गया और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


