Begin typing your search above and press return to search.
अहमदाबाद में ऐतिहासिक स्थल के पास दीवार गिरने से दो की मौत, तीन घायल
अहमदाबाद के असरवा में ऐतिहासिक दादा हरि नी वाव (बावड़ी) के पास दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पांच से अधिक वाहनों के मलबे में दबे होने की खबर है

अहमदाबाद। अहमदाबाद के असरवा में ऐतिहासिक दादा हरि नी वाव (बावड़ी) के पास दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पांच से अधिक वाहनों के मलबे में दबे होने की खबर है।
दोपहर में घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। लेकिन इसके पहले ही स्थानीय लोगों ने पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया था।
इनमें से से मानसी कुनीराम जाटव (55) और सिद्दीकी पठान (40) की मौत हो गई थी, जबकि घायल गणपतसिंह गजुसिंह वाघेला (50), महेंद्र सेंधाजी ठाकोर (37), और शाहिद निज़ामुद्दीन (40) को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Next Story


