सड़क हादसों में दो की मृत्यु,नौ घायल
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है , मृतक की शिनाख्त फतेहपुर जिले के जहानाबाद निवासी हलवाई राजेश उर्फ राजू (35) के रुप में की गई

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को घाटमपुर और बर्रा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों मेें एक अधिवक्ता समेत दो लोगों की मृत्यु ही गई और बस सवार नौ लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि बर्रा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर वरुण विहार निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार शर्मा (40) किसी काम से मोटरसाइकिल पर घर से निकले थे। जैसे ही वह पारस गार्डन के सामने पहुंचे ,तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ऩे बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में श्री शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
इसके अलावा घाटमपुर क्षेत्र में रिंद नदी पुल के पास बाइक सवार से टकराने के कारण बेकाबू सवारियों से भरी निजी बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार की मृत्यु हो गई,जबकि बस पर सवार नौ यात्री घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । मृतक की शिनाख्त फतेहपुर जिले के जहानाबाद निवासी हलवाई राजेश उर्फ राजू (35) के रुप में की गई ।


