Begin typing your search above and press return to search.
आजमगढ़ में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के जीयनपुर कोतवाली और मेहनगर क्षेत्र में हुए हादसों में एक युवक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के जीयनपुर कोतवाली और मेहनगर क्षेत्र में हुए हादसों में एक युवक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उमरी शेख पुर निवासी हरकेश चौहान (25) ने दोपहर के समय इनवर्टर ठीक करने के लिए मिस्त्री बुलाया था ।
इस दौरान उसने इनवर्टर को पकड़ रखा था और मिस्त्री ठीक कर रहा था ।
तभी उसमें करंट आ गया और हरकेश उससे चिपक गया अौर मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
इसके अलावा मेहनगर क्षेत्र के गौरा गांव नहर में खेत में पानी लगाने गये 65 वर्षीय किसान की नहर के पास बने गहरे गड्डे में गिरने से मृत्यु हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये हैं ।
Next Story


