खदान धंसने से दो की मौत, 4 घायल
शहर से लगे भकुरा गांव में अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान के धसकने से दो लोगो की मौत हो गई है....

अम्बिकापुर। शहर से लगे भकुरा गांव में अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान के धसकने से दो लोगो की मौत हो गई है वहीं चार लोग घायल है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में जहां इस तरह की खदान संचालित करने की अनुमति ना होने की वजह से खदान अवैध है तो वहीं इस खदान में कानून का उल्लंघन करते हुए यहां बाल श्रमिको से काम करने का मामला भी सामने आया है।
घटना में मृत छोटू विश्वकर्मा नाबालिग है। छोटू की उम्र महज 16 साल है और उसकी जान खदान में मजदूरी करने के कारण चली गई, वहीं घटना मे 18 वर्षीय धेनू पनिका की भी मौत हो गई है।
स्थानीय लोगो के मुताबिक यह क्षेत्र गिट्टी और क्रेशर से अटा हुआ है और क्षेत्र में अवैध पत्थर खदाने खुले आम संचालित की जा रही है लेकिन खनिज विभाग इन पर कभी कोई कार्यवाही नहीं करता है। अगर इन अवैध खदानों पर खनिज विभाग ने कार्यवाही की होती तो शायद ये दो जान नहीं जाती।


