Begin typing your search above and press return to search.
सोनभद्र में ट्रक-बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, आठ घायल
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में आज तड़के ट्रक और बोलेरो की भि़ड़त में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में आज तड़के ट्रक और बोलेरो की भि़ड़त में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि एक बोलेरो पर सवार होकर कुछ छात्र मध्य प्रदेश के जमगड़ी से भदोही आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे थे।
सुबह करीब तीन बजे क्षेत्र के असनहर गांव के निकट बोलेरो रेणुकूट से अम्बिकापुर जा रहा एक ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी बोलेरो के परखच्चे उड़ गये।
इस हादसे में बोलेरो चालक विजेन्द्र वैश्य (22) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि मुकेश कुमार (22),सन्तोष कुमार (23),पवन कुमार (19), ललन (20), पुष्प राज (21),अनिल कुमार (20),राजेश पनिका (21),दिनेश कुमार (23) और राजकुमार (20) घायल हो गए।
घायलों में अनिल और सन्तोष की हालत काफी नाजुक थी। जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते संतोष की भी मौत हो गई।
Next Story


