बिजली गिरने से दो की मौत
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में आज बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में आज बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिजली की चपेट में आने का पहला मामला मण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम जता खेड़ा का है।
जहां खेत में सोयाबीन काट रही 28 वर्षीय भूरी बाई पर बिजली गिर गई। इसके कारण भूरी बाई की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार दूसरा मामला आष्टा थाने के ग्राम बडझीरी का है। यहां घर पर गिरी बिजली की चपेट में अाने से 12 वर्षीय फारूक की मौत हो गई और उसकी मां मन्नपी गम्भीर रूप से घायल हो गई।
मन्नपी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
तीसरा मामला इछावर थाने के ग्राम बिसन खेडी का है।
वहां 28 वर्षीय लक्ष्मी बाई और 45 वर्षीय भागमती बाई खेत से लौट रही थीं। इसी दौरान उनके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे दोनों महिलाएं घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।


