दम घुटने से दो की मौत
त्रिपुरा के उनोकोटी जिले के कैलाशहर के पैटुअरबाजार में आज एक नवनिर्मित पानी की टंकी की शटरिंग हटाने के लिये टंकी में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी
अगरतला। त्रिपुरा के उनोकोटी जिले के कैलाशहर के पैटुअरबाजार में आज एक नवनिर्मित पानी की टंकी की शटरिंग हटाने के लिये टंकी में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम धर्मनगर निवासी बिक्रम डे और राजमिस्त्री का काम करने वाले कैलाशनगर थाना क्षेत्र के फुलवारी कांधी निवासी अब्दुल गनी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि एक राजमिस्त्री को बचाकर गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार अब्दुल गनी और अब्दुल मलिक पानी टैंक की सफाई के लिये उसमें उतरे थे लेकिन टंकी में जहरीली गैस होने के कारण उनका दम घुटने लगा।
टंकी के बाहर खड़े होकर निरीक्षण कर रहे बिक्रम डे (30) को उनकी दर्द भरी चीख सुनाई दी जो उनसे मदद मांग रहे थे।
उन्होंने टंकी में उतरकर एक मजदूर अब्दुल मलिक को सुरक्षित बाहर निकाल दिया लेकिन दूसरे मजदूर को निकालने की कोशिश में टंकी में मौजूद जहरीली गैस में उनकी हालत खराब हो गयी।
अग्निशमन दल ने टंकी में फंसे दोनों लोगों को बेहोशी की हालत में टंकी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


