Top
Begin typing your search above and press return to search.

आईडीबम के चपेट में आने से दो जवान शहीद

आमामोरा क्षेत्र मे सर्चिंग गये पुलिस पार्टी के दो जवान नक्सलियो द्वारा लगाये गये आईडीबम के ब्लास्ट होने से शहीद हो गये है

आईडीबम के चपेट में आने से दो जवान शहीद
X

शहीद भोजसिंह और लेखराम को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

गरियाबंद। आमामोरा क्षेत्र मे सर्चिंग गये पुलिस पार्टी के दो जवान नक्सलियो द्वारा लगाये गये आईडीबम के ब्लास्ट होने से शहीद हो गये है। ब्लास्ट के बाद तुरंत नक्सलियो ने जवानो पर फायरिंग भी चालु कर दी। मुठभेड़ मे दोनो ओर कुछ देर फायरिंग होने के बाद नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले।

घटना मुख्यालय से दूर 45 किमी दूर मैनपुर थाना क्षेत्र की है। 3 मई को नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम आमामोरा मे जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे कलेक्टर एसपी सहित जिले के सभी प्रमुख विभागो के अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो शामिल होने वाले थे। इसी के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टि से अनुविभागीय अधिकारी मैनुपर द्वारा सड़क सुरक्षा का जायजा लेने सर्चिंग टीम आमारोरा क्षेत्र मे भेजी गई थी।

सर्चिंग टीम मे करीब 11 मोटर साइकल व एक सुमो गाड़ी मे 29 से 30 जवान सर्चिंग मे निकले हुए थे। लेकिन नक्सलियो को पुलिस जवानो के आने की पहले से ही सुचना मिल गई थी। जिसके चलते पुलिस सर्चिंग टीम के आने के पहले ही नक्सलियो ने मार्ग मे आईडीबम लगा दिया था। े धवलपुर से 15 किमी दूर छिदौलाडीह से आगे निकली ही थी सड़क मे लगाया आईडीबम ब्लास्ट हो गया।

ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि दुपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गये। वही वाहन चला रहे देवभोग ब्लाक के करचिया निवासी भोजलाल शांडिल्य और पीछे बैठे कांकेर जिला नहरपुर निवासी लेखराम बघेल काफी दूर जा गिरे। ब्लास्ट के कारण लेखराम बघेल का शरीर क्षतविक्षित हो गया उसका पैर करीब 100 मीटर दूर जा गिरा। साथ रखी बंदूक मे भी जल गई।

घटना की सुचना मुख्यालय तक पहुचे ही पुलिस विभाग सकते मे आ गया। पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे को इसकी सुचना मिलते ही तत्काल अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देशित करते हुए समीप थानो व चौकी की पुलिस टीम को घटना स्थल की ओर रवाना किया। घटना के तीन से चार घंटे के बाद शाम करीब 5:30 बजे पुलिस की टीम शहीद जवानो को लेकर जंगल से बाहर आई।

जिसके बाद दोनो शहीद जवान को सीधे जिला अस्पताल लाया गया है। यहां कलेक्टर श्याम धावड़े भी जिला अस्पताल पहुचे। पोस्टमार्ड के बाद दोनो जवानो को पुलिस विभाग द्वारा राजकीय सम्मान के साथ श्रंध्दांजली दी गई।

घटना की की जानकारी मिलते ही रायपुर आईजी मुकेश गुप्ता भी गरियाबंद पहुचे उन्होने पुलिस अधीक्षक के साथ धवलपुर पहुचे मौका स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक एमआर माहिरे ने बताया कि 3 मई को जनसमस्या शिविर का आयोजन किया गया था जिसे देखते हुए पुलिस जवान सर्चिंग मे गये हुये थे।

नक्सलियो द्वारा लगाये गये आईडीबम के ब्लास्ट होने से पुलिस के दो जवानो शहीद हो गये। अंचल मे पुलिस की सर्चिंग बढ़ा दी है। जनसमस्या निवारण शिविर को रदद कर दिया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it