दो आईपीएस व 17 पीपीएस को सेवानिवृत्ति होना होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चाबुक अब भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर चलने लगा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चाबुक अब भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर चलने लगा है । योगी आदित्यनाथ ने नाकारा पुलिसकर्मियों को सेवा से बाहर का रास्ता दिखाने का निर्देश दिया था।
पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने हर जोन स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया। ओपी सिंह ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु के 40528 पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराई गई। इस वर्ष अब तक 353 अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। बरेली जोन में सबसे अधिक 57, गोरखपुर जोन में 53, लखनऊ जोन में 52, वाराणसी में 47, कानपुर में 39 व मेरठ जोन में 34 पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। पीएसी के 13 कर्मियों को भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई।
अब 19 राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ जबरन रिटायरमेंट का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है । इन सब के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत है । इसबीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिये जाने को लेकर पत्र लिखा है ।


