सड़क दुर्घटना में मंत्री सहित 2 लोग घायल, 1 सहायक की मौत
राजस्थान के कोटा - बारां मार्ग पर कल देर रात एक सड़क दुर्घटना में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबू लाल वर्मा सहित दो लोग घायल हो गये जबकि उनके निजी सहायक की मौत हो गयी
जयपुर। राजस्थान के कोटा - बारां मार्ग पर कल देर रात एक सड़क दुर्घटना में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बाबू लाल वर्मा सहित दो लोग घायल हो गये जबकि उनके निजी सहायक की मौत हो गयी।
दुर्घटना में घायल हुये मंत्री बाबू लाल वर्मा और उनके निजी सहायक सहित वाहन चालक मोतीलाल को एमबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके निजी सहायक राजेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गयी। जबकि मंत्री सहित उनके वाहन चालक का उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद मंत्री और उनके साथ घायल हुये सभी लोगों को टोल नाके के वाहन से अस्पताल लाया गया।
चिकित्सकों के अनुसार वर्मा के सीने, हाथ, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी है। पुलिस के अनुसार श्री वर्मा कल रात लगभग एक बजे सहकारी बैंक के चुनाव के चलते कोटा से बारां जा रहे थे ।
वह कार में आगे की सीट पर सवार थे तथा उनका निजी सचिव पिछली सीट पर था। बताया जाता है कि गढेपान के पास सड़क पर अचानक एक भैंस उनकी कार के सामने आ गयी जिसे बचाने के प्रयास में कार पलट गयी और सभी घायल हो गये। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता और पुलिस अघीक्षक अंशुमान भौमिया सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनकि अघिकारी अस्पताल पहुंचे।


