दो घायलों को एयर एंबुलेंस से रायपुर भेजा गया
अम्बिकापुर/उदयपुर ! अम्बिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे मार्ग में उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में पेट्रोल पम्प के पास रविवार की रात बारातियों से भरी पिकअप व टैक्टर में भिडं़त हो गई।

बारातियों से भरी पिकअप की ट्रैक्टर से टक्कर में 5 की हुई थी मौत, दर्जनभर हुए थे घायल
अम्बिकापुर/उदयपुर ! अम्बिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे मार्ग में उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में पेट्रोल पम्प के पास रविवार की रात बारातियों से भरी पिकअप व टैक्टर में भिडं़त हो गई। इस भीषण घटना में पिकअप पलटने व दबने से 5 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक में एक उदयपुर वन परिक्षेत्र में पदस्थ वन पाल गोवर्धन राम भी हैं जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। घटना में घायल शेष 12 लोगों को उपचार हेतु अम्बिकापुर जिला अस्पताल लाया गया।
एक महिला व बच्चे की स्थिति काफी गंभीर देखते हुये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के माध्यम से सेना का हेलीकाप्टर मंगाया गया। सोमवार तडक़े 4 बजे दरिमा हवाई पट्टी से घायलों को हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह, आईजी हिमांशु गुप्ता, एसपी आरएस नायक, उदयपुर एसडीएम नूपूर राशि पन्ना, अम्बिकापुर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा सहित पुलिस व प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंच घायलों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिये चिकित्सकों को निर्देश दिये हैं। इस भीषण हादसे से शादी का माहौल मातम में बदल गया। अस्पताल में मृतकों के परिजन की चीख-पुकार सुन माहौल गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम डांडगांव से 30-35 बारातियों से भरी पिकअप रविवार की रात विश्रामपुर से लगे कंदरई चारपारा के लिये निकली थी। मार्ग में रात लगभग 9.30 बजे ग्राम खम्हरिया में पेट्रोल पम्प के समीप पिकअप सामने से आ रही टैक्टर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 5 बाराती रामभरोस निवासी तिखरी, गोवर्धन, नउवा उम्र 50 वर्ष निवासी खाडगांव, शंकर उम्र 15 वर्ष निवासी डांडगांव व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दो लोगों को जिसमें एक महिला फुलेश्वर व एक बच्चा मुनेश्वर जिसकी हालत काफी गंभीर थी उन्हें सेना के चापर से रायपुर ले जाया गया है। शेष घायलों में अशोक, शैलेष राजवाड़े, जगसुपन, सागर, चमन, अरूण राजवाड़े, रामचरण, भुलसीराम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। एक अन्य युवक का उपचार जीवन ज्योति अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों द्वारा बताया गया कि बारात जाने के पूर्व पिकअप में सवार कुछ लोग शराब का सेवन किये थे। उनके साथ पिकअप चालक भी शराब पिया था और वह काफी तेज गति से वाहन को चला रहा था। दुर्घटना घटित होने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटना के दूसरे दिन उदयपुर पुलिस ने मृतकों का पीएम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। डांडगांव व उदयपुर क्षेत्र में इस घटना से मातम का माहौल निर्मित है।


