भागलपुर में सड़क दुर्घटना में मजदूर समेत दो की मौत
बिहार के भागलपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में एक मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

भागलपुर । बिहार के भागलपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में एक मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निकट बाइपास मार्ग पर कल रात ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत हो गयी।मृतक की पहचान गोपालपुर गांव निवासी प्रकाश यादव
( 35) के रुप में की गयी है। प्रकाश यादव लोदीपुर से मजदूरी करने के बाद साइकिल से अपने घर जा रहा था तभी यह दुर्घटना हुयी। घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ बाइपास मार्ग को जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
वहीं एक अन्य घटना में जिले के कदवा सहायक थाना क्षेत्र के बाबा विशुराउत पुल के निकट कल रात मोटरसाइकिल के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।मृतक की पहचान राजेश शर्मा (30) के रुप में की गयी है। राजेश अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से भागलपुर से ढोलबज्जा स्थित अपने घर लौट रहा था तभी मोटरसाइकिल अनियत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी। घायल को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।


