दो घटनाओं का खुलासा, 10 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने साहिबाबाद और मुरादनगर क्षेत्र में लूट एवं चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए आज सात लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार लाख पांच हजार रुपए बरामद कर लिए
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने साहिबाबाद और मुरादनगर क्षेत्र में लूट एवं चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए आज सात लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार लाख पांच हजार रुपए बरामद कर लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 12 जून को साहिबाबाद इलाके में करहैडा महालक्ष्मी पेट्रोल पम्प के मालिक रविन्द्र पाल सिंह से बदमाश 12,76,880 रुपए लूट कर ले गए थे।
साहिबाबाद पुलिस ने आज जांच के दौरान कार एवं मोटरसाइकिल सवार सात लुटेरों दीपक शर्मा, अखिलेश, दीपक यादव, राहुल पांचाल, मकसूद रविन्द्र यादव और उदयवीर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में एक दिल्ली का रहने वाला जबकि अन्य गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लुटेरों के पास से 405000, देशी तमंचे और चापड़ बरामद किए।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुरादनगर क्षेत्र में गत दिनों हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों इरफान, शिवम और सुमित को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा कारतूस और लूट के 24400 रुपए तथा चोरी का इन्वर्टर/बैटरी और दो मोटरसाइकिलें बरामद की।
तमंचे के बल पर शिक्षक से लूटी अंगूठी
गन प्वाइंट पर शिक्षक से अंगूठी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना घंटाघर कोतवाली क्षेत्र स्थित आर्य फार्म हाउस के पास की है। वारदात के वक्त शिक्षक बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे।
खास बात यह कि लुटेरों ने पीसीआर वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने वारदात की। इसके बावजूद पीसीआर वैन पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें नहीं पकड़ पाए। मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। चिपियाना बुजुर्ग स्थित राम श्याम एंक्लेव में रहने वाले राजकुमार पुंडीर नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक हैं।


