चोरी के मामले में दो पकड़ाए
चोरी के दो मामलों में पुलिस ने एक बाल चोर सहित दो आरोपियों को पकड़कर इनके पास से स्कूटी व नगदी सहित 60 हजार रुपए के सामान बरामद किए हैं
कोरबा । चोरी के दो मामलों में पुलिस ने एक बाल चोर सहित दो आरोपियों को पकड़कर इनके पास से स्कूटी व नगदी सहित 60 हजार रुपए के सामान बरामद किए हैं। सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र अंतर्गत सीएसईबी आफिसर्स कालोनी के आवास क्रमांक एमसी-759 में निवासरत इंद्रकुमार यादव पिता भूषण यादव के मकान के सामने से अज्ञात चोर ने स्कूटी क्रमांक सीजी-07एल-6106 पार कर दी थी।
रिपोर्ट पर जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एसईसीएल कालोनी के कृष्णा नगर में रहने वाला एक नाबालिग चोरी गई स्कूटी का पार्ट्स बदलकर बेचने की तैयारी में है। पुलिस ने सर्वमंगला मंदिर के पास स्थित जंगल से बाल चोर को पकड़कर स्कूटी बरामद कर लिया।
बाल चोर के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत अपराध कायम कर बाल कल्याण न्यायालय में पेश करते हुए सुधारगृह भेजा जा रहा है। एक अन्य मामले में सहायता केन्द्र प्रभारी ग्रहण सिंह राठौर ने बताया कि 16 जून को सीएसईबी चौकी के ढोढ़ीपारा निवासी व्यवसायी बृजमोहन साहू पिता घनश्याम साहू के मकान से दिनदहाड़े 16 हजार रुपए नगदी व मोबाइल की चोरी हुई थी।
बृजमोहन की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 456, 380 के तहत अपराध कायम कर तलााश की जा रही थी। पुलिस ने बरपारा कोहड़िया निवासी गोपाल सिंह गुज्जर पिता जगत सिंह गुज्जर 19 वर्ष को गिरफ्तार कर 10 हजार रुपए कीमती मोबाइल व एक हजार रुपए नगदी बरामद किया है।


