सेंट्रिंग के लिए काट दिए दो सौ पेड़
ग्राम छोटे जामपाली (बरभौना) में वनविभाग की रोड जो जामपाली से राबो मार्ग पर पुलिया निर्माण वनविभाग दवारा करवाया जा रहा हैं

खरसिया। ग्राम छोटे जामपाली (बरभौना) में वनविभाग की रोड शो जामपाली से राबो मार्ग पर पुलिया निर्माण वनविभाग दवारा करवाया जा रहा हैं । लगभग 6 लाख की लागत से बन रहे पुलिया निर्माण में वही पर जंगल के हरे भरे छोटे सराई व् इमारती पेड़ो 200 नग को बल्ली बनाकर सेट्रिंग के कार्यों पर उपयोग किया जा रहा हैं।
हरे भरे काटे गए 200 छोटे पेड़ो की फोटो व् वीडियो बनाने जा रहा था तभी मौके पर मौजूद डिप्टी रेंजर मानसिंग राठिया ने पत्रकार को कैमरा में फोटो व् वीडियो बनाने के लिए मना किया और कैमरा को छीनकर फेकने की कोशिस भी की।
उक्त घटना की जानकारी खरसिया के और अपने वरिष्ठ पत्रकार साथियों को दिया तो जामपाली पहुँचकर जब पुरे घटनाक्रम की जानकारी लिया गया तो मौके पर मौजूद वनविभाग के फारेस्ट गार्ड-लकेशवर सिदार,, स्थानीय ग्रामवासी-ब्रिजराम मांझी एवं वनसमिति के अध्यक्ष-मुक्ताराम यादव ने बताया की यहाँ के डिप्टीरेंजर मानसिंग के द्वारा ही यहाँ इतना मात्रा में बल्लियों को अंधाधुंध कटवाया गया है करके बताया गया।
जब उक्त बात की समाचार हेतु वर्जन लेना चाहा गया तो डिप्टीरेंजर अपने आप को भागते हुये नजर आये,,और अपने निजी फायदा के लिए सेंटरिंग का किराया बचाने, अगर वनविभाग के ऐसे अधिकारी ही अगर वनों की रक्षा करने के बजाय उनका भक्षक बन गए हैं तो आगे क्या होगा हरे भरो पेड़ो का।


